ए टू ज़ी ऑफ डिप्रेशन
फरवरी 2018 में लॉन्च की गई इस कैंपेन का लक्ष्य था रचनात्मक तरीके से अवसाद के बारे में जागरूकता को बढ़ाना ताकि अवसाद से गुज़र रहे लोग और उनकी देखभाल करने वाले इस स्थिति को बेहतर समझ सकें।
अंग्रेजी वर्णमाला के हर वर्ण का इस्तेमाल करते हुए ए टू ज़ी ऑफ डिप्रेशन ने अवसाद से जुड़ी भावनाओं, लक्षण या तत्वों, जैसे कि समानुभूति, चिड़चिड़ापन, काम का तनाव आदि पर प्रकाश डाला। अवसाद से जुड़े कलंक के पहलुओं को भी कैंपेन में शामिल किया गया था।